संवाददाता
घाटमपुर कानपुर: पतारा कस्बे में खाना खाते समय युवक अचानक जमीन पर गिर पड़ा परिजन युवक को आनन फानन पतारा सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने प्रथमिक के बाद युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ जहरीला पदार्थ खिलाने की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी स्व. सियाराम का 25 वर्षीय बेटा सोनू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पत्नी अर्चना और मां सत्यवती के साथ रहता था। पत्नी अर्चना ने बताया कि बीती देर रात सोनू मजदूरी करके घर वापस लौटा और नहाने के बाद सोनू बाहर से बनी हुई मछली कटोरी में लेकर घर पर आया और खाना खाने लगा। खाना खाते खाते सोनू जमीन पर गिर पड़ा। परिजनो ने युवक को जमीन पर पड़ा देखा तो आनन फानन पतारा सीएचसी ले पहुंचे जहां डाक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार कर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ जहरीला पदार्थ खाने की तहरीर दी है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच कर रही है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
17 जून को हुई थी युवक की शादी, हाथो से नही छूट पाया था मेंहदी का रंग उजड़ गया सुहाग
मां सत्यवती ने बताया कि बेटे सोनू की शादी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी अर्चना से हुई थी। अभी अर्चना के हाथों से मेंहदी का रंग नही छूटा था, और उसका सुहाग उजड़ गया। युवक की अचानक मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। वही पत्नी अर्चना अपने पति के शव को देखकर बिलख कर रो पड़ी बोली मैं आपके बिन कैसे रहूंगी यह भी नहीं सोचा आपने परिवारीजनो ने अर्चना को ढांढस बंधाया है।