संवाददाता
घाटमपुर कानपुर: साइबर ठगों ने युवक के खाते से 18232 रुपए का चूना लगा दिया है। साइबर ठग युवक को दो लाख रुपए का लोन दिलाने के लिए जिसके नाम पर गूगल पे के माध्यम से 18232 रुपए की ठगी हुई है,पीड़ित युवक ने पतारा चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेजकमलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश का 25 वर्षीय बेटा आकाश सिंह ने ऑनलाइन के मध्यम से शेअर बाजार में 584 रुपए लगाए, जिसके बाद युवक के मोबाइल फोन पर एक नंबर से फोन आया और दो लाख रुपए लोन देने की बात कही, जिसपर युवक ने लोन लेने की बात साइबर ठग से कही। साइबर ठग ने युवक को बताया कि उसकी सिविल कम है, जिसे बढ़ाना होगा जिसके लिए उसे 1250 रुपए पेमेंट करना पड़ेगा। जिसके बाद उसका सिविल स्कोर बढ़ जाएगा। और उसे दो लाख रुपए का लोन मिल जायेगा। लालच में आकर युवक ने गूगल पे के माध्यम से 1250 रुपए साइबर ठग को भेज दिए। रुपए पाने के बाद साइबर ठग ने युवक से 16985 रुपए फाइल चार्ज के रूप में बताया बोला की यह भेजते ही 48 घंटे के अंदर उसके खाते में दो लाख रुपए पहुंच जाएगा। युवक बोला मैं कैसे यकीन करू, जिस पर साइबर ठग ने उसे एक युवक की आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी वाट्स एप के मध्यम से भेजी और बोला की तुम्हारी फाइल कंपलीट है। जैसे ही पैसे भेजोगे उसके 48 घंटे में तुम्हारे खाते में दो लाख रुपए लोन के भेज दिए जाएंगे। यह देखकर युवक विश्वास में आ गया। और गुगल पे के मध्यम से युवक ने 16985 रुपए भेज दिए। जिसके बाद युवक के खाते में लोन का पैसा नही पहुंचा तो उसके साथ हुई साइबर ठगी का पता चला युवक ने ऑनलाइन शिकायत करने के साथ पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जानकारी है,घटना की जांच की जा रही है।