जिस देश में गंगा बहती है कार्यक्रम का आरोही संस्था के द्वारा किया गया भव्य आयोजन

0
73

 

सुप्रसिद्ध गायक मुकेश चन्द्र माथुर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

गायकों द्वारा भूले बिसरे गीतों को सुनकर दर्शक हुए मंत्र मुग्ध
कानपुर ब्यूरो: आज राघवेन्द्र स्वरूप सेन्टर फार परफार्मिंग आडिटोरियम सिविल लाइन कानपुर में सुप्रसिद्ध गायक मुकेश चन्द्र माथुर के 100 वर्ष पूरे होने पर भूले बिसरे गीतों की संगीतमय शाम जिस देश में गंगा बहती है कार्यक्रम आरोही संस्था के द्वारा आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला जज कानपुर प्रदीप कुमार सिह,पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह,पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार व नरेंद्र शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सुपर स्टार सिंगर सोनी टीवी फ्रेम की गुन्तास कौर ने लता मंगेशकर के गीत तेरे बिना जिदगी से शिकवा तो नही,नाम गुम जायेगा आदि गीत पर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। बाद में गोल्डन वाइस आफ मुकेश मुख्तार शाह ने होठो पर सच्चाई रहती है,कही दूर जब दिन ढल जाये एवं जो तुमको हो पसंद गीत सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इसके पश्चात दोनों गायकों ने युगल गीत फूल तुम्हे भेजा है खत मे,एक प्यार का नगमा है,घीरे घीरे बोल कोई सुन न ले आदि गीतों ने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन में भानू प्रकाश शुक्ला अध्यक्ष आ इ फ़ा, नरेंद्र शर्मा एवं दिलीप कुमार मिश्रा ने देश व विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले गोल्डन वाइस ऑफ मुकेश के नाम से विश्व विख्यात गायक मुख्तार शाह एवं गायिका गुनतास कौर को तिरंगा सम्मान 2023 भेंट देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का पूर्ण संचालन शिवांगी द्विवेदी ने किया।
इसमें प्रमुख रूप से संतु श्रीवास्तव,अमरजीत सिंह ,विधायक मोहम्मद हसन रूमी,नरेंद्र शर्मा आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया।
इस मौके पर रतन राठौर,आई एम रोहतगी,अमित शर्मा,शिनावर खान,ज्योति बाबा,इला जी, अहमद साहब आदि सम्मानित बन्धु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here