सड़क में जल भराव होने से ग्रामीण परेशान,बीमारी से बचाव के लिए जिम्मेदारो ने नही उठाये उचित कदम

0
90

नालियों की साफ सफाई न होने से सड़क के ऊपर बह रहा गंदा पानी 

संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर ब्लॉक मुख्यालय ग्राम सभा में नालियां चोक सड़क के ऊपर बह रहा गन्दा पानी से निकलने को मजबूर ग्रामीण वासी इस बड़ी समस्या से निजात नही पा रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है की जिम्मेदारो की लापरवाही का खामियाजा हमे भुगतना पड़ रहा है।पूर्व वर्ष पहले नाली व सड़क निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था जो सड़क व नाली निर्माण में लगे पुराने ईट इस्तेमाल कर आये हुए बजट से होने वाले नई ईटो का इस्तेमाल न कर के पुराने ही ईटो से निर्माण करा कर धन का बंदर बाट कर निर्माण कार्य की केवल औपचारिकता पूरी की गई थी।जिसका निर्माण हरजन मुहल्ले में रामसजीवन के दरवाजे से रामआसरे के घर तक 42520 रूपये की लागत से होना था। जिसका एक्टिविटी कोड 10168930 में दिखाया गया। जब की निर्माण कार्य हुए पांच साल नही बीते नाली ध्वस्त होने से सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित एवं मौखिक रूप से ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर तक की।लेकिन जिम्मेदारो ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझा है।

-गंदगी से पनप रही बीमारियां,जिम्मेदार बने लापरवाह

गाँवो में गंदगी होने के कारण अमौली विकास खण्ड के दर्जनों गांव वायरल बुखार,मलेरिया,टाइफाइड,डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार लापरवाही बरतने में बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र में फैली बीमारियों को देखते हुए जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अमौली कस्बे के हरिजन मोहल्ले में कूड़े से पटी नालियां सड़क के बीचो बीच भरा गन्दा पानी से मुहल्ले वासी इन दिनों निजात नही पा रहे है।इसकी मुख्य वजह ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के जिम्मेदारो के ऊपर कार्यो में लापरवाही बरतना बताया है।वही ग्रामीणों ने बताया की कस्बे में जगह जगह जल भराव होने से गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है।अभी तक बीमारियों से बचाव के लिए एंटीलार्वा जैसी दवाओं का छिड़काव नही कराया गया।जब की क्षेत्र में अधिकतर गांवो में तरह तरह बीमारियां अपना पांव पसार चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here