विधायक सरोज कुरील की पहल से घाटमपुर को मिनी स्टेडियम की सौगात ,टीम ने विधायक व अधिकारियों के साथ जमीन का स्थलीय सर्वे किया

0
76

संवाददाता

घाटमपुर कानपुर : नगर को जल्द मिनी स्टेडियम की मिलेगी सौगात,मूसानगर रोड पर ब्लॉक कार्यालय के पास प्रस्तावित जमीन का टीम ने स्थलीय सर्वे किया है। सर्वे की रिपोर्ट तीन दिन में तैयार कर खेलकूद विभाग को सौंपी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे घाटमपुर नगर वासियों को जल्द ही मिनी स्टेडियम की सौगात मिल जायगी।

घाटमपुर अपना दल गठबंधन विधायक सरोज कुरील ने चुनाव जीतने के बाद से ही घाटमपुर नगर वासियों के लिए नगर में मिनी स्टेडियम बनवाए जाने की मांग उठाई थी। बीते दिनों उन्होंने खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल से मुलाकात करके घाटमपुर नगर में एक मिनी स्टेडियम बनवाने की मांग रखी थी। यहां पर पहुंचे सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर आर्यन सिंह जूनियर असिस्टेंट राम मनोज, प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार समेत अधिकारियों ने पहुंचकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई है। सर्वे के दौरान विधायक सरोज कुरील समेत क्षेत्रीय नेता पदाधिकारी मौजूद रहे।
विधायक सरोज कुरील ने प्रॉजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार से पूछा की यहां पर स्टेडियम में क्या निर्माण कार्य होने है, मैनेजर रंजीत ने बताया कि स्टेडियम के अंदर इनडोर गेम्स के लिए हाल, स्वीमिंग पूल, फुटबाल मैदान और उसके साथ रनिंग ट्रैक बनाया जायेगा। तीन दिन बाद खेल विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक की बैठक होगी, जिसमें स्टेडियम की लागत का आंकलन कर प्रस्ताव तैयार कर खेल विभाग को सौंपा जाएगा। विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा
पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने नगर में स्टेडियम बनवाने का प्रस्ताव खेल विभाग को भेजा था
घाटमपुर के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने अपने कार्यकाल मे खेलो इंडिया योजना के तहत घाटमपुर नगर में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेजा था। उस दौरान नगर के मूसानगर रोड स्थित नगर पालिका की गाटा संख्या- 145,149,150 और 152 की लगभग साढ़े 11 बीघा जमीन खेलकूद के मैदान के नाम दर्ज हुई थी। लेकिन विभाग से धन अवांटन न होने की वजह से निर्माण कार्य नहीं शुरू हो पाया था, पर अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद की किरण जगी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here