संवाददाता
घाटमपुर कानपुर: बिधनू में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तेज रफ्तार पिकअप ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करके सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई हादसे में पिकअप में सवार चार लोगो की मौत हो चुकी है। वही नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया है। डीसीपी रविंद्र कुमार समेत सर्किल फोर्स मौके पर पहुंच,राहत बचाव कार्य जारी किया
बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के पास कानपुर की ओर से आ रही पिकअप ट्रेक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रहे डंपर से आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 9 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने पिकअप सवार चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही 9 लोगों को घायल अवस्था में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया है। घाटमपुर के भदरस गांव निवासी रुकसाना ने बताया कि उनकी बहन कानपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी, जिन्हे देखने उनकी मां 45 वर्षीय शहनाज, मौसी हाजरा, मौसिया 43 वर्षीय कुदरतदीन, 5 वर्षीय भोलू पुत्र तौफीक, 2 वर्षीय शिफा, 45 वर्षीय सादिक, 50 वर्षीय मुन्ना के साथ कानपुर गई थी। वहां से पिकअप में सवार होकर वापस घर लौटते समय हादसा हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार समेत सर्किल फोर्स के साथ बिधनू सीएचसी पहुंचे। यहां पर मौजूद एडीसीपी अंकिता शर्मा व घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला से उन्होंने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद बिधनू सीएचसी से सभी घायलों को पुलिस कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर गई है। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह बिधनू सीएचसी पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि खुद हैलट हॉस्पिटल पहुंच घायलों से बातचीत कर घटना की जानकारी लेकर घायलों का हाल चाल जानेंगे।
बिधनू के अफजलपुर के पास हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलते बिधनू सीएचसी सद्दीक की बेटी रूकसाना पहुंची जहां पर उन्हे जानकारी हुई की हादसे में उनके पिता 55 वर्षीय सद्दीक 45 वर्षीय मां सहनाज, 42 वर्षीय मौसी हाजरा, व रिशेतदार 4 वर्षीय गोलू पुत्री तौफीक की मौत हो गई है। वही हादसे में पिकअप सवार 27 वर्षीय शिव देवी, 34 वर्षीय मो अनीश, 27 वर्षीय नसरुद्दीन, 44 वर्षीय कुदरत, 27 वर्षीय फुकरान, 23 वर्षीय मुस्तकीम, 27 वर्षीय सद्दाम, डेढ़ वर्षीय शिफा, समेत अन्य अज्ञात घायलों को बिधनू सीएचसी से प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डंपर को पकड़ा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कर्रवाई की जाएगी।
*एसडीएम व एसीपी ने पत्र लिखकर हाइवे पर डिवाइडर बनवाने की थी मांग*
बीते दिनों घाटमपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता और घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने एनएचआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर कानपुर सागर हाइवे पर नौबस्ता से लेकर हमीरपुर तक बीच सड़क में डिवाइडर बनवाने की मांग की थी, जिससे आय दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो,लेकिन एनएचआई की लापरवाही के चलते आए दिन कानपुर सागर हाइवे पर सड़क हादसे होते है। और लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है। लेकिन एनएचआई के अधिकारियों के द्वारा हाइवे में डिवाइडर का काम अभी तक नही शुरू कराया गया, हादसे में मृतक व घायलों के परिजनों में भारी शोक व्याप्त है।