डॉ तिलक की जयंती पर पुस्तक सफर ए हयात का विमोचन एवं गोष्ठी का आयोजन

0
70
संस्मरणात्मक पुस्तक सफर ए हयात का लोकार्पण एवं परिचर्चा का हुआ आयोजन

 

कानपुर ब्यूरो: आज आजादनगर कानपुर में स्थित तिलक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित संस्मरणात्मक पुस्तक *सफर-ए-हयात* के दिव्य भव्य लोकार्पण समारोह में डॉ राज तिलक द्वारा आयोजन करते हुए कीर्तिशेष डॉ तिलक की जयंती पर हुए इस अनुष्ठान में उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन भी किया।

तत्पश्चात इस आयोजन में प्रसिद्ध आलोचक श्याम सुंदर निगम के द्वारा संपादित पुस्तक के अतिरिक्त डॉ एन के सक्सेना, डॉ प्रदीप दीक्षित,डॉ साधना सिंह, डॉ वी एन त्रिपाठी,डॉ कमल मुसद्दी,मनोज सेंगर सहित कई अन्य विद्वानों ने भी पुस्तक पर अपने महत्वपूर्ण विचारों को प्रस्तुत किया। जिनमें शिक्षा,साहित्य, संस्कृति व चिकित्सा आदि क्षेत्रों के तमाम विशिष्टजन व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

संस्मरणात्मक पुस्तक सफर ए हयात का लोकार्पण एवं परिचर्चा का हुआ आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here