कैडेटों ने नुक्कड नाटक कर पालीथीन हटाओ माध्यम से किया जन जागरूक

0
62

कानपुर ब्यूरो: कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वावधान में 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कानपुर के कमान अधिकारी कर्नल आर वेंकटेश्वर द्वारा निर्देशित शैलजा रावत के नेतृत्व में जेडब्लू कैडेटो ने पॉलिथीन हटाओ पर जन जागरूकता रैली अभियान का आयोजन किया गया। जो किदवई नगर के महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुये बारादेवी पहुँची। तत्पश्चात बारादेवी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक पालीथीन के प्रयोग न करने को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि हम सभी को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना है तथा सभी स्थानों की साफ सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए।
ऋषभ मिश्रा ने कैडेटों को रिफ्रेशमेंट भी दिया तथा कैडेटों के साथ में मिलकर साफ सफाई में सहयोग भी किया।
गगनदीप, विशाल मिश्रा,अमित मिश्रा ने भी एनसीसी कैडेटों के साथ मिलकर इस सफाई अभियान में अपनी सहभागिता दिखाई। जेडब्लू के 22 कैडेटों ने पी आई स्टाफ घाले,राजेश कुमार ने नगर निगम की टीम ने मिलकर साफ-सफाई में बच्चों के साथ सहयोग किया। कैडेट्स छात्रों ने सभी को लिफाफे और कपड़े की थैली बाँटकर लोगों से अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील भी किया। इस नुक्कड़ नाटक में कैडेट अनामिका,सोनम साहू,सुहानी,पल्लवी,साक्षी साहू, खुशबू कश्यप सहित आदि लोग मौजूद रहे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here