गीता स्थापना पखवारा में श्रीमद्भगवद्गीता पुस्तिका का हुआ वितरण

0
72

हरिशंकर शर्मा
कानुपर। श्रीमद्भगवद्गीता जयंती आयोजन समिति,कानपुर प्रान्त द्वारा आयोजित गीता स्थापना पखवारा में रविवार को आदर्श पार्क,केशव नगर के मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित एवम उनके सहयोगियों को श्रीमद्भगवद्गीता पुस्तिका वितरित की गई। इस अवसर पर जयराम दुबे,श्याम बिहारी शर्मा, पी के त्रिपाठी, वी के दीक्षित, वी के बाजपेई,चंद्र भूषण मिश्रा,आनंद किशोर दीक्षित, पी पी सिंह,संपूर्ण जी, एस एल परशुरा मपुरिया आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here