चतुर्भुज मंदिर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

0
81

सजाई गई भगवान श्री कृष्ण की झांकी

सरसौल/कानपुर: गुरुवार को पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर सरसौल कस्बा में स्थित प्राचीन चतुर्भुज मंदिर में सौ वर्षो से लगातार राधा कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जा रहा और यह पर्व के रूप में भी मनाया जा रहा है। आज यहां भक्त भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए दिखे। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।भगवान कृष्ण का भजन गाकर श्रद्धालु झूम के नाच रहे है ये नज़ारा बेहद खास है। यहां सब एक साथ भक्ति में लीन है और भजन गाकर जयकारे लगा रहे हैं। फूलों से भगवान का श्रृंगार किया भी किया गया है। भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

कानपुर जनपद के सभी थानों में भी कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। जिनमें थाना महाराजपुर,नरवल,साढ़ एवं चकेरी समेत सभी थानों में श्रीकृष्ण का जन्म आधी रात को होगा। इस मौके पर मंदिर कमेटी जयप्रकाश शुक्ला उर्फ पुजारी,अजय त्रिपाठी ऊर्फ मधु अध्यक्ष,संदीप गुप्ता सचिव, राहुल सिंह कोषाध्यक्ष और कानपुर जिला चेयरमैन, पम्मी गुप्ता सहकोषाध्यक्ष, सदस्य छोटे शुक्ला शास्त्री जी,शिवनाथ, मनीष शुक्ला, कुलदीप गुप्ता,अजय सिंह,ग्राम प्रधान सरसौल रामकुमार उर्फ देवगौड़ा, भानु, मुकीम,पूर्व प्रधान पति रज्जन शुक्ला,महेंद्र शुक्ला,अभिषेक अवस्थी और विशेष सहयोगी सरसौल चौकी इंचार्ज पवन कुमार तिवारी व समस्त टीम द्वारा मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here