बढ़ते हुए आपराधिक ग्राफ को घटाने के लिए कमिश्नर ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन*
नर्वल/कानपुर : आज तहसील नर्वल के अंतर्गत स्थित टौस में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन कानपुर पुलिस कमिश्नर आर०के० स्वर्णकार के द्वारा किया गया। तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस चौकी ग्राम समाज की जमीन में बनायी गई हैं। यह नवनिर्मित चौकी में नई व्यवस्थाएं के साथ हालत भी दुरुस्त रखी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विगत कुछ वर्षों से नरवल थाने कि इस नवीन चौकी का प्रस्ताव पास कर रखा गया था जो आज नरवल थाना प्रभारी संजय मिश्रा अतिरिक्त स्वतंत्र प्रभार और स्वतंत्र प्रभार आईपीएस मनोज रावत और मय पुलिस फोर्स के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने जनता से यह अपील भी किया कि टौस व आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थ,शराब मदिरा का सेवन या लकड़ी कटान का कार्य करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें,तथा उन्हें भी व्यक्तिगत रूप से सूचना दी जा सकती है। जो भी व्यक्ति नशीला पदार्थ या जहरीली शराब बेचता मिलेगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी विचार रखे।
इस उद्घाटन समारोह में कानपुर डीसीपी शिवा जी शुक्ला,ए डी सी पी आकाश पटेल, एसीपी अमरनाथ यादव,नरवल थाना प्रभारी संजय मिश्रा,अतिरिक्त स्वतंत्र प्रभार आईपीएस मनोज रावत,एस आई नीरज पाठक,एस आई धन्यकुमार,कुलदीप सिंह,डॉक्टर खान,नेवादा प्रधान समर यादव,आदि अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।