संवाददाता: घाटमपुर कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र हाइवे किनारे जवाहर नाला समीप लहुरीमऊ के जाने वाले कच्चे रास्ते पर 2 सितंबर देर रात फल आढ़ती संजू निषाद निवासी ब्रम्हा का डेरा सदर कोतवाली हमीरपुर को सदर कोतवाली हमीरपुर रमेडी मुहल्ला निवासी करन ने उधारी पैसे देने के बहाने से बाइक में ले जाकर चाकुओं से ताबड़ तोड़ कई वार कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गया था तभी परिजन सूचना पाकर घटना की सूचना पुलिस को देते हुए जिलास्पताल हमीरपुर ले गए थे जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने संजू कानपुर रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि कानपुर में आपरेशन के बाद संजू की जान तो बच गई लेकिन आवाज अभी तक नहीं लौटी है। अभी भी इलाज जारी है।04सितंबर को पिता की तहरीर पर सजेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

एस ओ सजेती राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के अलावा धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि करके मा.न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर उसके अपराधिक इतिहास व घटना के बारे में और भी तथ्यों पर पूछ ताछ की जायगी।
सजेती पुलिस की इस त्वरित गिरफ्तारी की कुशल कार्य शैली से जनता के बीच पुलिस के प्रति सराहना की जा रही है।
