संवाददाता
सरसौल/कानपुर: आज शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर महराजपुर कस्बा स्थित सुरजन सिंह इण्टर कॉलेज में छात्रों एवं शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारों को स्मरण करते हुए प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प समर्पित किया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धियों के विषय में भी बताया,उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भी रहे।
उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। वह एक शिक्षक के साथ साथ बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत भी थे। ऐसे महान चिन्तक विचारक को हम सभी शत शत नमन करते हैं।
*शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों को संदेश-:* छात्रों को सदैव अनुशासन व कठिन परिश्रम करते हुए लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करना चाहिए ताकि भाविष्य में आने वाली कठिनाइयों का मजबूती से सामना कर सके।