ब्यूरो नव हिन्दुस्तान पत्रिका
दिल्ली क्षेत्र में प्रतिष्ठित G20 समिट 2023 के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन हैंडलिंग की योजना बनाई है। इस क्रम में पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल से होकर गुजरने कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
8 सितंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा।
10 सितंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा।
अतिरिक्त ठहराव: –
10 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
09 सितंबर, 2023 को वाराणसी से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
******