जनपद के 60 शिक्षकों को कलेक्ट्रेट सभागार किया गया सम्मानित

0
71

ब्यूरो नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर नगर। कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षकों के चयन हेतु जनपद स्तर से मैट्रिक्स जारी की गई थी। उपरोक्त मैट्रिक्स के अनुसार चयनित शिक्षकों के साथ साथ जनपद एवं प्रदेश स्तर पर विशेष प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची में शामिल किया गया था।
आज सम्मानित किए गए विभिन्न विकास खण्डों के शिक्षक जिन्होंने कायाकल्प, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता तथा निपुण भारत मिशन में बेहतर कार्य कर रहे, आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया।
सभागार में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ लोग भवन में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक श्री अरुण पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक का सर्वप्रथम दायित्व है कि वह सीखने सिखाने की प्रक्रिया को आनन्दमय एवं सहज बनाये।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के दायित्वों पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय एवं समाज में परिवर्तन में शिक्षक की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर विधायक श्री अरुण पाठक ,मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित करते हुए 60 शिक्षकों को अंगवस्त्र पहना कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here