नलकूप में सो रहे किसान की गला घोंटकर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

0
59

 

ब्यूरो घाटमपुर कानपुर: रेउना थाना क्षेत्र में किसान का नलकूप के भीतर चारपाई पर पड़ा मिला शव किसान के गले और शरीर पर चोंट के निशान मिले है। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। परिजनो ने किसान की हत्या की आशंका जताई है।
रेउना थाना क्षेत्र के गिरिंदापुर गांव निवासी शिवम ने बताया कि उनके पिता प्रमोद खेती किसानी करके अपने परिवार पालते थे। रोज की तरह वह गांव के किनारे खेत में स्थित नलकूप में लेटने गए थे, सुबह जब काफी देर तक वह घर नही लौटे तो जाकर देखने की सोच ही रहे थे। तभी खेत में काम कर रहे किसानों ने बताया कि आपके पिता का नलकूप के अंदर चारपाई पर शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद किसान के शव को पी एम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि किसान के शव को पी एम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। घटना की जांच की जा रही है।
परिजनो ने पुराने विवाद में लगाया हत्या का आरोप
मृतक किसान के बेटे शिवम ने बताया कि पूर्व में हुए ऑटो एक्सीडेंट का विवाद चल रहा था, जिसके चलते एक दिन पहले हमीरपुर निवासी सदीप व रामजीवन मूसानगर निवासी भूरा के साथ नलकूप पर आए थे। शिवम ने बताया कि तीनो ने उनके पिता प्रमोद को गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनो ने तीनों पर हत्या की आशंका पुलिस से जताई हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here