ब्यूरो घाटमपुर कानपुर : साढ़ में तैनात दरोगा का पीड़ित महिला के साथ अश्लील बातचीत का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है हाला कि इस वायरल ऑडियो की हैं पुष्टि नहीं करते हैं, वायरल ऑडियो कानपुर के साढ़ थाने में तैनात एक दरोगा का बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने पर लोग तमाम तरह की बाते कर रहे है। वही मामले में पुलिस अफसर का कहना है, की यह उसे बदनाम करने को साजिश है। ऑडियो को संज्ञान में लेकर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने दरोगा तेजवीर को निलंबित कर जांच घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौंपी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला बीते दिनों थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी, की उसके पति उसके साथ मारपीट करते है। पुलिस को पीड़िता ने बताया था कि वह शादी से पहले एक युवक से बात किया करती थी। शादी के बाद उसका फोन आया तो वह फिर बात करने लगी। युवक ने उसे वीडियो कॉल किया तो वह रोज उससे बात करने लगी। जिसका वीडियो युवक ने बना लिया और उसे मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। उसने जब मिलने से मना किया तो वीडियो उसके पति को भेज दिया, जिसके बाद से पति उसके ऊपर शक करने लगा और फोन बिजी होने पर उसके साथ मारपीट करता था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की तो थाने में तैनात दरोगा तेजवीर सिंह पीड़िता के साथ फोन पर आपत्तिजनक बातें करने लगा। वायरल ऑडियो को कानपुर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने संज्ञान में लेकर वायरल ऑडियो की जांच कराई तो पता चला की ऑडियो साढ़ थाने में तैनात दरोगा तेजवीर सिंह का है। ऑडियो में दरोगा द्वारा महिला से आपत्तिजनक बात की गई है, जिसके चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही मामले की जांच घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी। कानपुर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि कानपुर पुलिस ऐसे अपराध को पनपने नहीं देगी। ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब देखें पुलिस अफ़सर और पीड़ित महिला के बीच दस मिनट तक हुई बातचीत के अंश…
पुलिस अफ़सर – फोन पर क्या बताऊं मैं सम्मान का भूखा हूं, और कुछ नही चाहिए पीड़ित महिला- आपकी बात ठीक है। रात का समय है मेरे घरवाले मुझ पर शक करते है। रात में बात नही कर सकती। पुलिस अफ़सर – कल कितने बजे टाइम निजालोगे।
पीड़ित महिला – दोपहर में।
पुलिस अफ़सर – दोपहर में किस टाइम पर बात करूं तुम्हारे पति कितने समय डियूटी से आते जाते है। पीड़ित महिला – 12 बजे मेरे पति डियूटी करने जाते है। और रात को 12 बजे आते है, तो दोपहर में करना।
पुलिस अफ़सर – यार बउवा को लेकर घूमने चली आओ, दस मिनट के लिए मिलते है यार….
पीड़ित महिला – अंकल जी ठीक नही लगता है, दोपहर में बाउवा स्कूल जाता है। पुलिस अफ़सर – अब मैं खुश हूं, मैं खुद घर आ जाता हूं पर लोग कहेंगे पुलिस वाला घर आया था। पीड़ित महिला – बात ठीक है, पर मुझे आपसे मदद चाहिए और कुछ नही।
पुलिस अफ़सर – मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा, मिल जाओ आकर…
पीड़ित महिला – मेरा पति मुझे पीटता है, मैं शादी से पहले जिस लड़के से बात करती थी, शादी के बाद फिर बात करने लगी एक दिन उसने वीडियो कॉल में बात की ओर उसे रिकॉर्ड कर लिया और मिलने का दबाव बनाने लगा मना करने पर उसने वीडियो पति को भेज दिया, जिसपर वह शक करते है, और पीटते है।
पुलिस अफ़सर – मैं उसे डांट दूंगा अगर दोबारा मारपीट करे तो 112 पर फोन करना बंद हो जाएगा साला, मै समझा दूंगा। वैसे कौन जाति हो तुम…
पीड़ित महिला – मैने दूसरे जाति के लड़के के साथ लव मैरिज की थी, पति शक में पीटता है, मुझे चोट भी लग गई है।
पुलिस अफ़सर – तुम मेरी बात सुनो दवा ले लो पैसे मैं खर्च के लिए दे दूंगा। पैसों की टेंशन तुम बिल्कुल मत लेना। मैं 12 बजे फोन करूंगा तुम्हे और तुम मुझे फोन मत करना नही तो मेरे घर पर झगड़ा हो जाएगा।
पीड़ित महिला – आजकल किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता, मैं बहुत परेशान हूं मेरे पति तलाक देने को कह रहे है। अब मै क्या करूं…
पुलिस अफ़सर – तुम्हारे पति को हम ठीक कर देंगे। चक्कर में मत पड़ो तुम सकून से रहो और किसी को फ़ोन मत करो बिल्कुल। मैं डांट दूंगा एक बार तो सही हो जाएगा कुछ नही कहेगा तुमसे।
पीड़ित महिला – मेरा पति कहता है, की पुलिस मेरा क्या कर लेगी।
पुलिस अफ़सर – मैं तेरी पूरी मदद करूंगा तू मानेगी तो नही मानेगी तो भागने का क्या फायदा। मैं तुम्हारी तन मन धन से मदद करूंगा। मेरे जैसा इंसान नही पाओगे तुम क्या मैं बुरा हूं….
पीड़ित महिला – मैंने ऐसा कुछ नही किया, हम आपको बुरा नहीं कह रहे।
पुलिस अफ़सर – खाने की तरह बात को पचाना पढ़ता है, बात माननी चाहिए हम कुछ ऐसा नही कह रहे। हमसे दोस्ती तो किसी और से नही, जब एक इंसान तुम्हारे साथ है तो सब भूल जाओ मैं तुम्हारी मदद करूंगा अगर उन्हे मंजूर हो तो….
पीड़ित महिला – हां ठीक है। मेरे पति उस लड़के को फोन करते है, जिससे मैं बात करती थी, और मुझ पर शक करते है।
पुलिस अफ़सर – तो मैं दोस्ती मान लूं, हो गई दोस्ती मैं अच्छा इंसान हूं। इंसान को भूख लगती है। तो उसे खाना चाहिए….
पीड़ित महिला – आप हमसे बहुत बड़े है। खाना इंसान खाता है, आपकी बात गलत नही है। अंकल आप मुझसे बहुत बड़े है, उम्र में भी इच्छा नहीं है। जब मैं कुछ नही करती तब बदनाम हूं।
पुलिस अफ़सर – अगर तुम्हे कोई बदनाम करेगा तो मैं उसे सही कर दूंगा। मैं तेरी मदद करूंगा, तन मन धन से तेरा न मन हो तो कोई बात नही।
पीड़ित महिला – आप आपकी नजर कुछ और है। इसके बाद फोन कट जाता है।
लगभग दस मिनट का पुलिस अफ़सर और पीड़ित महिला के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ हैं।
एसीपी करेंगे दारोगा के वायरल ऑडियो की जांच,घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्हे दारोगा के वायरल ऑडियो की जांच मिली है। जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी।