ब्यूरो कानपुर। पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अभियान महिला एवं बालक/बालिकाओं की सुरक्षा व अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी हरवंश मोहाल के कुशल निर्देशन में थाना हरबंश मोहाल की पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 93 / 23 धारा 354 भादवि0 व 9/10 पाक्सो एक्ट में नामित अभियुक्त अकील अहमद उर्फ शकील उर्फ पैडल उर्फ मोहम्मद सरजील पुत्र रियाज अहमद नि0 130/309 अजीतगंज टीपी नगर थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र-27 वर्ष जिसे दौराने चैकिंग दिनांक-03.09.2023 को समय करीब 12.10 बजे कूड़ाघर के पास सुलभ शौचालय के सामने से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त.
अकील अहमद उर्फ शकील उर्फ पैडल उर्फ मोहम्मद सरजील पुत्र रियाज अहमद नि0 130/309 अजीतगंज टीपी नगर थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 93/23 धारा 354 भादवि0 व 9/10 पाक्सो एक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री जगप्रताप सिंह परिहार 2. हे0का0 198 कौशल कुमार