हैलट अस्पताल में एक माह में एक लाख से ज्यादा मरीजो की हुई ओपीडी

0
66

हरी शंकर शर्मा
कानपुर। जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल हैलट में मरीजों की ओपीडी ने रिकॉर्ड बनाया। एक माह में हैलट में 1.395 लाख मरीजो को देख गया और 1452 सर्जरी की गई जो अपने आप मे रिकॉर्ड बनाता है। सरकारी अस्पताल में इतने मरीजो को देखने का रिकॉर्ड फिलहाल किसी भी सरकारी अस्पताल के एक माह का रिकॉर्ड नही होगा जितना हैलट में देखने को मिला।
आपको बता दें कि बीते कई वर्षों पूर्व हैदर अस्पताल में लोगों का इलाज को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई थी। अधिक्तर गरीब मरीज ही वहाँ पर जाता था और आज आसुविधाओं के कारण हैलट जाना मजबूरी समझते थे या फिर गम्भीर और आपराधिक मामले के शिकार मामले ही अस्पताल में पहुंचते थे, लेकिन जब से प्रोफेसर एवम डीन डॉ संजय काला ने चार्ज संभाल तब से हैलट की दशा और दिशा बदलने लगी। सुविधाओ के साथ ही अस्पताल को हाई टेक किया गया जिसका परिणाम सामने देखने को मिला। वर्तमान समय मे हर प्रकार के मरीज अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंच रहे है। जिसका प्रमाण है की 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2023 तक 103095 मरीज ओपीडी में देखे गए जिनमे 1452 मरीजों की बड़ी सर्जरी की गई तो वही 8000 माइनर सर्जरी भी हुई। जुलाई माह में सर्जरी का आंकड़ा 1286 था तो अगस्त में 1452 सर्जरी का रिकॉर्ड रहा। हैलट अस्पताल में सभी विभागों की ओपीडी को एक साथ देखा जाए तो एक दिन में 3 हज़ार से ज्यादा मरीज़ प्रतिदिन ओपीडी में देखे गए जो अपने आप मे बड़ी बात है। फिलहाल अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में एक माह में इतने मरीज़ ओपीडी में नही देखे गए है जिसका श्रेय प्राचार्य डॉ संजय काला और सीनियर फैकल्टी को जाता है जिन्होंने सरकारी अस्पताल को सबसे आगे रखा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here