संवाददाता
घाटमपुर:कानपुर: अंग्रेजी हुकूमत से अब तक ब्लाक घाटमपुर के रामपुर गांव में चली आ रही विशाल दंगल प्रथा आज भी 2 सितंबर शनिवार को देखने को मिली जिसमे कई राज्यों के पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों में पहलवानी का जोश भर दिया।
हरियाणा के सुनील पहलवान को अयोध्या के बना पहलवान ने चित कर 1500 की कुश्ती जीती, जालौन की महिला पहलवान गौरी पांडेय ने एटा के पुरुष पहलवान शिवा को पटखनी देकर 2000 की कुश्ती जीती, महेंद्र पहलवान बांबीपुर ने तालिक पहलवान उन्नाव को हराकर 1500 की कुश्ती जीती,सोनू पहलवान मुरादाबाद ने जावेद पहलवान को चित कर 2000 की कुश्ती जीता, पहलवान बजरंगीदास अयोध्या ने दिल्ली के पहवान राजवीर को पटखनी देकर जीत हासिल की, आकर्षक कुश्ती कानपुर जिले के घाटमपुर तहसील के गंगू पहलवान ने राजस्थान के संजय पहलवान एक मिनट में ही पटखनी देकर चित करते ही दर्शकों में जोश भर दिया
कुश्ती दंगल में रैफरी की भूमिका बाबा पहलवान हमीरपुर व मुन्ना पहलवान मुन्ना जी रामपुर ने अपने दो साथियों के साथ निभाई,इसी बीच हमीरपुर के अनवर भाई ने अपनी जोशीली कमेंट्री से पहलवानों व दर्शकों में जोश भर दिया,
दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे घाटमपुर ब्लाक प्रमुख इंद्र0 कछवाह का जीतसभी क्षेत्रीय प्रधानों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर दंगल के माहौल में गर्म जोश भर दिया क्षेत्रीय जिला पंचायत शिवनाथ निषाद, रामकरण निषाद का भी के ग्राम प्रधान अखिलेश निषाद सहित आयोजक टीम ने जोरदार स्वागत किया दंगल में क्षेत्रीय प्रधानों सहित कई ज़िलों के दर्शकों ने पहलवानी कुशती का आनंद लिया।
