संवाददाता
सरसौल/कानपुर : आज रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर महराजपुर कस्बा में स्थित सुरजन सिंह पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला व सरसौल चौकी प्रभारी पवन तिवारी,सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र मिश्रा व समस्त स्टाफ को हर्षोल्लास के साथ राखी बाँधकर महिलाओं की सुरक्षा का वचन दिलाया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने छात्राओं को वचन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए महिला हेल्पलाइन 1090 एवं थानांतर्गत महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है तथा आप सभी भी इस जारूकता को जन जन तक बतायें। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने भी बच्चों को भेंट स्वरूप मिष्ठान वितरित किया। थाना प्रभारी एवं टीम ने बच्चों सहित विद्यालय स्टाफ को भी रक्षाबंधन पर्व की अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।