पूर्वोत्तर रेलवे में प्रि-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी

0
61

 

  • पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही सेक्शन में प्रि-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल तथा अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्न अनुसार है:
    निरस्त ट्रेन
    01 सितंबर 2023 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
    04 सितंबर 2023 को भागलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
    शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
    30 अगस्त से 3 सितंबर तथा 5 सितंबर 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन भटनी जं. स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन भटनी जं. और गोरखपुर के बीच आशिक निरस्त रहेगी।
    31 अगस्त से 4 सितंबर तथा 6 सितंबर 2023 को ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर के स्थान भटनी जं. स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी तथा यह ट्रेन गोरखपुर और भटनी जं. के बीच आशिक निरस्त रहेगी।
    ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया
    www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
    ******

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here