संदीप प्रजापति
अमौली/फतेहपुर नए कमरों में अब चीज पुरानी कौन रखता है, परिंदों के लिए प्यालो में पानी कौन रखता है।एक हम हैं जो संभाले हैं विरासत को वरना सलीके से बुजुर्गों की निशानी कौन रखता है। इन्हीं पंक्तियों को निहितार्थ बना कर विकासखंड अमौली के एक गेस्ट हाउस में परिषदीय सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा अमौली द्वारा शैक्षिक चिंतन शिविर एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने 32 उन सेवानिवृत शिक्षक को सम्मानित किया, जो अपने जीवन के 80 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव तथा संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। परिषदीय सेवानिवृत्ति शैक्षिक कल्याण परिषद के सदस्यों एवम पदाधिकारियों तथा खंड शिक्षा अधिकारी अमौली कुंवर सिंह कमल के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में जीवन के 80 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्ति शिक्षकों को अंगवस्त्र बेंट, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन की शुरुआत सभी शिक्षकों को चरण स्पर्श कर की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को नई दिशा देने का काम करते हैं। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के समय उन्होंने सबसे अधिक उम्र के शिक्षक 96 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक राम बली सिंह के साथ किया। जिसकी सभी शिक्षकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने सभी आयोजकों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में बुजुर्गों के सम्मान में अभिवृद्धि करेंगे। कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा वरिष्ठ शिक्षक मूल चंद्र सैनी को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। संचालक शिक्षक उमेश कुमार ने सभी अतिथियों समेत सभी सेवानिवृत शिक्षकों का सहभागिता हेतु आभार जताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री रामराज वर्मा, मूलचंद्र सैनी, अध्यक्ष रामराज वर्मा, श्रीकांत वर्मा, छेदा लाल आर्य, महावीर ,रामनाथ,मीनाक्ष देव,शैलेंद्र सचान, मयंक कटियार, राम प्रकाश शर्मा,धर्मेंद्र तिवारी, रामस्वरूप,सुरेश चंद्र अवस्थी, सहित सैकड़ो सेवानिवृत शिक्षक मौजूद रहे।