प्रकृति बंधन के साथ मनाएं रक्षाबंधन : सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व पुलिस लाइन में बच्चों ने पुलिस अंकल के साथ पेड़ – पौधों को राखी बांधी, रक्षा का संकल्प लिया

0
69

ब्यूरो रिपोर्ट नव हिन्दुस्तान पत्रिका

उन्नाव। पेड़ – पौधों के प्रति प्रेम भाव को जागृत कर उनकी सुरक्षा हेतु जनसामान्य में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही हैं । ट्री मैन के नाम से मशहूर पर्यावरण प्रेमी दरोगा अनूप मिश्रा अपूर्व ने रक्षाबंधन पर्व पर ” बांधों आंदोलन ” की शूरुआत की है जिसके तहत पेड़ पौधों को राखी बांध कर ” वृक्ष रक्षा – जन सुरक्षा ” का संदेश दिया जा रहा है । इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व की मुहिम को आज प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र और प्राथमिक विद्यालय सुलतान खेड़ा नगर क्षेत्र उन्नाव में रक्षा उत्सव के रूप में अयोजित किया गया । प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र में सहायक अध्यापक नुपुर श्रीवास्तव और प्रधान अध्यापक सुलतान खेड़ा श्रद्धा सिंह के कुशल संयोजन में बच्चों ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अंकल अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ पेड़ – पौधों को अपने हाथ से बनाई ” पर्यावरण राखी ” बांध कर तन मन से उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों का जो उपकार इंसानों के ऊपर है उसे मौखिक रूप में कहा नहीं जा सकता । पेड़ – पौधों से मिलने वाली प्राण वायु सांसों के रूप में हमारे जीवन का आधार है । पेड़ पौधों की रक्षा के लिये हमें एक जुट होकर हरित क्रांति लानी होगी लेकिन यह तभी संभव होगा जब हम पेड़ पौधों से आत्मीय संबंध बनाकर भावनात्मक रिश्ता जोड़ेंगे । रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पर जिस तरह राखी बांध कर उनकी आयु की भगवान से प्रार्थना करती हैं उसी प्रकार बांधों आंदोलन के तहत पेड़ – पौधों को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु के लिए हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हुए वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने बच्चों से रक्षा बंधन पर्व को ” पर्यावरण रक्षा उत्सव ” के रूप में मनाने की अपील की और सभी बच्चों और शिक्षकों को बताया कि पेड़ पौधों की रक्षा का एक उपाय है हम सभी लोग क्यों न अपने आस पास किसी वृक्ष को रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा – सूत्र बांधकर उसकी देखभाल का जिम्मा लें और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें । रक्षा उत्सव में सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व , श्रद्धा सिंह ( प्रधान शिक्षक ), कीर्ति विश्वकर्मा ( शिक्षा मित्र ) , संजय कुमार चौधरी ( प्रधान अध्यापक ) के साथ रेखा प्रजापति , शालिनी वर्मा , सारिका सिंह , कीर्ति त्रिवेदी , अंजली शुक्ला , अंजली सचान , उत्पल सचान (सभी सहायक अध्यापक ) उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here