नीरज बहल नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर। 2018 में शुरू हुई आयुष्मान योजना का लाभ हैलट अस्पताल में लोगो को भरपूर मिल रहा है। अब तक का आंकडा देखे में इन बीते पांच वर्षो में 8200 मरीज भर्ती हुए जिनका बेहतर सुविधाओ के साथ कैशलेस इलाज किया गया। हैलट अस्पमाल में आयुष्मान विभाग के नोडल अधिकारी डा0 युक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान योजना का लाभ लाभार्थि को पूर्ण रूप से मिल रहा है और अब तक किसी भी मरीज को आयुष्मान इलाज के लिए भटकना नही पडा है।
डा0 डा0 युक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू हुई आयुष्मान योजना के तहत 6 करोड का बजट हैलट प्रशासन को मिला था। जिसमें 25 प्रतिशत इंसेंटिव के तौर पर मिलता है ,लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी इंसेंटिव नही दिया गया। वहीं बजट के पैसो से हैलट मेे ही आयुष्मान वार्ड सं0 -4 बनाया गया बाकी की राशि सैलरी और दवा में प्रयोग के लिए दी गई। उन्होंने बताया कि इन पांच वर्षो में लगभग 8200 मरीजो ने आयुष्मान र्काड से अपना इलाज करवाया। आयुष्मान के अर्न्तगत होने वाले आपरेशन का इम्प्लांट भी अच्छी कम्पनी का लगाया जा रहा है। आयुष्मान का लाभ और बेहतर सुविधा देने में कानपुर का हैलट अस्पताल सबसे आगे है और भविष्य में मरीजो के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए और भी बहुत कुछ अच्छे काम किए जायेंगे।