हरिशंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ,जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज एवं रोटरी क्लब कानपुर के तत्वाधान मे ंविभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉक्टर नीना गुप्ता के कुशल निर्देशन में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसओडी हाल में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डॉ0 नीना गुप्ता ने बताया की हर 8 मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से होती है साथ ही 80 से 90 प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर के मरीज लो टू मिडल इनकम देशों में पाए जाते हैं। इसका मुख्य कारण समाज में अज्ञानता है।
कार्यक्रम में डाक्टर नीना गुप्ता ने बताया कि हमारे विभाग में आईआईटी कानपुर के साथ सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पर शोध चल रहा है। इसके साथ ही प्रेगनेंसी में भी स्क्रीनिंग प्रोग्राम किया जा रहा है। इन दोनों शोधों के कारण भविष्य में मरीजों को अत्यंत ही लाभ होगा एवं इस बीमारी को जल्दी से पकड़ा जा सकेगा और उसकी पूरी तरीके से उपचार संभव हो पाएगा। कार्यक्रम में डॉक्टर दिव्या द्विवेदी द्वारा मरीजों को सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं उसके उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण किया गया। इसी क्रम में डॉ पाविका लाल एवं डॉ सुचिता त्रिपाठी द्वारा बच्चेदानी के मुहाने की जांच कॉलपोसकोपी के द्वारा की गई एवं कुछ मरीजों का थर्मल कुगुलेशन जो एक आधुनिक मशीन है उससे उपचार भी किया गया। कार्यक्रम में सौ मरीजों ने प्रतिभाग लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब के सदस्य रो.एस ग्रोवर ,रो. एन तिवारी ,पी एन जैन,दीपक अग्रवाल, सुशील चक, गौरव तिवारी, शिवांगी लूथरा , किरण द्विवेदी, मोनाक अवस्थी और डॉक्टर रश्मि गुप्ता भी उपस्थित रहे।