ब्यूरो नव हिन्दुस्तान पत्रिका
अहमदाबाद गुजरात।आज 28 अगस्त 2023 को पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर अहमदाबाद के इसानपुर क्षेत्र में स्थापित पौराणिक सिद्धेश्वर महादेव भक्तों के लिए आस्था, विश्वास और सेवा का केंद्र बन गया है।
आज सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट, शक्ति ग्रुप, बीरेन पटेल, सुनील पटेल के सहयोग से पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को महादेवजी, सिद्धेश्वर की भव्य संध्या आरती के बाद जरूरतमंद परिवारों को भोजन किट (अन्न दान) वितरण सेवा और प्रसाद का आयोजन किया गया मंदिर में शाम की आरती के दौरान महादेव ट्रस्ट के ट्रस्टी, शक्ति ग्रुप के कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे और आरती एवं प्रसाद का आनंद लिया।
आज सिद्धेश्वर महादेव में इसानपुर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.डी.गोहिल नाओ ने संध्या आरती में शामिल होकर देवाधिदेव महादेवजी का आशीर्वाद लिया और खाद्यान्न वितरण सेवा में सहयोग किया।