आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस टीम द्वारा निकाली गई पदयात्रा

0
85

कानपुर ब्यूरो: जिला कानपुर नगर में नये कमिश्नर आर०के० स्वर्णकार के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम के साथ सामूहिक पदयात्रा निकाली गई। कई वर्षों से यह पदयात्रा प्रचलित है।
बताते चले कि नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों के द्वारा कमिश्नर महोदय को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया उनका भव्य स्वागत भी किया गया।
कमिश्नर महोदय के द्वारा बताया गया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था कायम रखना,शाम के समय अराजक तत्त्वों के द्वारा शहर में हो रही घटनाओं में चैन स्नेचिंग करने वाले,तमंचा लेकर घूमने वाले, शराब पीकर दंगा करने वाले तथा मार्केट में छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों पर रोक एवं प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तथा जनता को जागरूक करते हुए मन में जागृति लाने के लिए एवं अतिक्रमण को दूर करने के लिए और भी उद्देश्यों के लिए यह पदयात्रा की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार की तैयारियों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर प्रशासन के द्वारा टीम भी लगाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की छेड़खानी या चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस टीम कटिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ रही घटनाओं को कंट्रोल मे लाने के लिए कई घटनाओं को संज्ञान में लिया है तथा शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित भी किया गया है। जिसमें पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट,गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर रहे हैं।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here