साढ़ में बकरी चरा रहे चार बच्चों के अपरहण की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

0
74

संवाददाता:घाटमपुर कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से चार बच्चों के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पुलिस को मिलते ही साढ़ पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। घेराबंदी देख अपहरणकर्ता चारों बच्चो को लगभग तीन किलो मीटर दूर ,छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों से घटना की जानकारी जुटाकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

साढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रामासरे यादव का नाबालिग पुत्र शिवेंद्र अपने तीन गांव निवासी साथी हर्ष, अंकज, तुषार के साथ गांव के किनारे स्थित दरगही लाल पुल के पास देर शाम बकरियां चरा रहे थे, तभी साढ़ की ओर से ऑटो सवार तीन लोग आए और चारों नाबालिग बच्चों को खींचकर ऑटो में बैठाकर कानपुर की ओर ले जाने लगे। पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने बच्चों को अपरहरण होते देखा तो साढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने रोड पर घेराबंदी कर दी, घेराबंदी लगने की जानकारी मिलते ही ऑटो सवार अपहरणकर्ताओं ने चारों बच्चों को लगभग तीन किमी. दूर सड़क पर छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने बच्चों से पूछताछ करने के बाद,परिजनो के सुपुर्द कर दिया पुलिस ऑटो सवार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि चोरी की नियत से बकरी चरा रहे चारों बच्चों को ऑटो में बैठाकर तीन किलो मीटर दूर छोड़कर वापस बकरी चोरी करने आए थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी की जानकारी मिलते ही ऑटो सवार मौके से भाग निकले, आप पास दुकानों व चौराहे पर लगे सीसी टीवी कैमरे की जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here