संवाददाता: घाटमपुर।कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के परौली गांव निवासी रामप्रकाश की पत्नी सुधा 25 गांव निवासी विजय गांव निवासी संतोष की 16 वर्षीय पुत्री शिलोचना के साथ बाइक से परौली गांव से तेलियावार गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार साढ़ कस्बे के समीप पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना से मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने एंबुलेस की मदद से घायलों को भीतरगांव सीएचसी भेजा जहां से डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां तीनों का उपचार जारी है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है, तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।