संदीप प्रजापति
अमौली/फतेहपुर।कस्बे में सरहन रोड स्थित शैल्य जगन्नाथ धाम भूतनाथ भगवान भोलेनाथ के विशालकाय मंदिर में नौबस्ता कानपुर से आए पं. कुलश्रेष्ठ व उनके साथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण रीति-रिवाज के साथ रुद्राभिषेक किया गया। जहां पर उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चन किया साथ ही प्रांगण में चल रहे विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन सुंदरकांड समिति अमौली के द्वारा किया गया। जिसके मुख्य यजमान जयमाला ओमर पत्नी दिनेश चंद्र ओमर उर्फ खेल्लन सेठ रहे। श्री शैल्य जगन्नाथ धाम का यह सातवां वार्षिकोत्सव दिवस मनाया जा रहा है। सायंकालीन बेला पर दिल्ली से आई जागरण पार्टियों के द्वारा शिव-पार्वती, राधा कृष्ण, वृंदावन की होली इत्यादि तरह-तरह की मनमोहक झांकियां दिखाई गई। जिसको देखने के बाद दशकों में हर्षोल्लास रहा। इस मौके पर रमेश चंद्र ओमर, अनिल ओमर, शैलेश ओमर, बाबा जी, काजू सेठ, आशाराम तिवारी सहित हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद चखकर आनंद प्राप्त किया।