संदीप प्रजापति
अमौली/फतेहपुर। कस्बे में बैंक ऑफ़ बडौदा के सामने एम्बीशन लाइब्रेरी (अध्ययन केंद्र) हाल का भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
अध्ययन कोचिंग के डायरेक्टर राज ने बताया सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे होनहार छात्र-छात्राओं को देखते हुए स्टडी हाल कोचिंग कस्बे में संचालित की गयी है।जहाँ छात्र छात्राओं को आपस में डिस्कस करने के लिए कोई उचित जगह नहीं थी। जिसको देखते हुए मेरे एक छोटे प्रयास से एक अध्ययन केंद्र खोला गया है। संचालित हाल में 35 सीट बॉक्स बनाए गए हैं। जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्राएं प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकते सकेगे।और छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की अध्ययन संबंधित समस्या हेतु एक्सपर्ट टीचर रखे गए हैं। वही लाइब्रेरी हाल में फ्री वाई-फाई जोन, सीसीटीवी कैमरा,लाकर व्यवस्था, रोजाना न्यूज़ पेपर की सुविधा, फुल एयर कंडीशन हाल सुविधा इत्यादि व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया है। इस मौके पर प्रवेश जितेंद्र सिंह, रघुवीर प्रजापति सूबेदार रामकुमार प्रजापति, रवि, अजय, नीरज सहित लगभग आधा सैकड़ा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।