अहमदाबाद में पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल, अहमदाबाद के तीन पुलिसकर्मियों से 60 हजार में हुई डील, झूठे केस में फंसाने की धमकी पढ़े क्या है पूरा सच

0
81

विकास सिंह राजपूत

अहमदाबाद गुजरात।सोला पुलिस ने 3 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कीइस्कॉन ब्रिज हादसे के बाद जागी अहमदाबाद पुलिस रात में कड़ी चेकिंग कर रही है. लेकिन अब रक्षक ही भक्षक बन गया है.

जिसमें एयरपोर्ट से भोपाल जा रहे एक जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना था. उसे धमकाया और केस न करने के लिए पैसे की मांग की। जिसके बाद पैसे देने की बात तय हुई तो पुलिस युवक को गाड़ी में बैठाकर एटीएम ले गई. जिसके बाद पूरा मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा तो सोला पुलिस ने 3 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की.

मिलन भाई दक्षिण भोपाल में रहते हैं जो अहमदाबाद का पॉश इलाका माना जाता है। 25 तारीख को हम आपको एयरपोर्ट से उबर कार किराये पर लेकर चलेंगे. वह अपने घर जा रहा था. उस दौरान एस.पी. वहां रिंग रोड उन्नीस चौराहे के पास एक पुलिस जीप खड़ी थी. उस वक्त पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद थी

उन्हें बताएं कि आपने घोषणा का उल्लंघन किया है। उन्होंने आपके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी और आपसे पैसे की मांग की। जिसके बाद पैसे देने का फैसला किया गया और मिलनभाई को पुलिस की गाड़ी में एटीएम तक ले गए

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों में से दो लोग खाकी कपड़े पहने हुए थे. जब एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में था. उस समय सिविल ड्रेस पहने व्यक्ति मिलनभाई के पति और बच्चे के साथ उबर में बैठा था. जिसके बाद मिलनभाई की पत्नी का फोन बंद कर दिया गया और उन्हें अज्ञात जगह पर ले जाया गया. ले जाया गया. जहां पुलिसकर्मी ने दो लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दोगे तो जेल में डालोगे

पुलिस द्वारा पैसे मांगे जाने पर मिलनभाई ने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. मैं तुम्हें सिर्फ 10 हजार ही दे सकता हूं. जिसके बाद पुलिसकर्मी भी

अंतत: 60 हजार रुपये देना तय हुआ. इसके बाद मिलनभाई ने गणेश ग्लोरी के पास एसबीआई बैंक के एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले। पैसा पुलिसकर्मी ने ले लिया।

घर जाकर मिलनभाई ने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. फिर अगले दिन मिलनभाई और उनके पिता दोनों सोला पुलिस स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे मामले में अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उस समय सोला पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की थी

इस संबंध में जोन 1 डीसीपी लवीना सिन्हा ने कहा कि सोला पुलिस ने कल रात अपराध दर्ज कर जांच की. जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आयी थी. तीनों पुलिसकर्मियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस का साक्ष्य जुटाने का अभियान फिलहाल जारी है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here