हैलट इमरजेंसी विभाग बनेगा हाईटेक – 12 लाख की लागत से 16 बेड का बनेगा रेड जोन – गंभीर मरीजो को तत्काल मिलेगा बेहतर इलाज, बचाई जा सकेगी गंभीर मरीजो की जान

0
69

हरी शंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर। हैलट अस्पताल की इमरजेंसी विभाग अब हाईटेक बनने जा रहा है। इसमें 16 बेडो का एक रेड जोन बनाया जाएगा जिसमें अति गंभीर मरीजो को रख कर उनका तत्काल और बेहतर इलाल किया जाएगा।
राउंड टेबल आर्गेनाइजेशन संस्था ने हैलट अस्पताल की इमरजेंसी को आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है। यह हाईटेक इमरजेंसी को बनाने में लगभग 12 लाख की लागत आएगी और यह एक माह में तैयार किया जाएगा। इसके बन जाने से कई गंभीर मरीजो को तत्काल ही इलाज मिलेगा और उनकी जान बचाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। प्राचार्य डा0 संजय काला राउंड टेबल संस्था की सराहना करते हुए इसे मरीजो और सामज हित में एक नया आयाम बताया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here