हरिशंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर। कान्हा श्याम रेसिडेंसी वेलफेयर सोसाइटी, इंद्रा नगर द्वारा चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। समिति के सभी पदाधिकारी सुबह से ही इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सायं 6 बज कर 4 मिनट पर चंद्रयान के सफलता पूर्वक लैंडिंग की सूचना मिली सभी खुशी से झूम उठे। एक दूसरे को बधाई व मुंह मीठा कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस खुशी के मौके पर प्रमुख रूप से अपूप मुदगल, अमृत अग्रवाल, दीपक गुप्ता,अमित वालिया,मौर्या ,संदीप,अजय दुबे, डी के मिश्रा आदि उपस्थित रहे।