नीरज बहल नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर। कई माह से पेट दर्द से पीडित महिला का जटिल आपरेशन आधुनिक दूरबीन विधि से करने वाले डा0 आर.क.े जौहरी और उनकी टीम ने न केवल महिला का सफल आपरेशन किया बल्कि उसे एक नया जीवन भी प्रदान किया। ऐसा आपरेशन प्रदेश में यह पहला हुआ है जिसके लिए प्राचार्य डा0 संजय काला ने डा0 आर.के. जौहरी और उनकी टीम को बधाई दी।
रेखा (27) नाम की मरीज पेट के दर्द की समस्या के साथ हैलट असपताल के वरि0 गैस्ट्रोसर्जन डा0 आर.के.जौहरी के पास आई और अपनी पीडा बताई। जिस पर डा0 आर.के. जौहरी ने पीड़ित महिला रेखा की कई जांचे करवायी और उन्होंन पाया कि मरीज को बडी आंत की अन्त्रपेशी की पुष्टि है जिसका आपरेशन के माध्यम से ही निदान किया जा सकता है। डा0 आर.के. जौहरी ने उनका मर्ज समझ कर उन्हें आधुनिक दूरबीन विधि से सर्जरी करने की सलाह देते हुए 23 अगस्त, 2023 को डा0 आर.के.जौहरी ने आधुनिक 3 पोर्ट दूरबीन विधि द्वारा मात्र एक घंटे में 12×12.5 x13 सेंटीमीटर के आकार की अन्त्रपेशी की पुष्टि को निकाल कर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेज में होने वाले पहले आपरेशन को अंजाम दिया। इस आपरेशन में मुख्य रूप से जेआर द्वितीय डा0 अंशिका, डा0 अनामिका, डा0 अर्पूवा व निश्चेतना विभाग की टीम से डा0 अर्पूव अग्रवाल, डा0 चौत्रा व डा0 सानिका मौजूद रही।