राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग दिवस पर आरटीओ विभाग से निकाली गई जागरूकता रैली

0
75

हरी शंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका
कानपुर। आरटीओ विभाग में राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग स्कूल व ऑटो रिक्शा एसोसिएशन तथा आरटीओ विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर 100 वाहनो की एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली रावतपुर से होते हुए जे के मन्दिर और फिर मारियमपुर चौराहे तक गई और पुनः आरटीओ विभाग में आकर समाप्त हुई।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर आरटीओ विभाग में एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसको आरटीओ राजेश सिंह, एआरटीओ सुधीर वर्मा, आरआई प्रथम अजीत सिंह व आरआई द्वितीय आकांक्षा सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली के बारे में जानकारी देते हुए आरआई प्रथम अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मोटर ड्राइविंग स्कूल दिवस के अवसर मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक तथा ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के तत्वाधान में एक रैली निकाली गई जिसको आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह के दिशा निर्देश में हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से काकादेव, डबलपुलिया व पनकी क्षेत्र में लोगो को सडक सुरक्षा व यातायात नियमो के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। आसरआई अजीत सिंह ने सडको पर होने वाली दुर्घटनाओ के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें सबसे ज्यादा ड्राइव कर लापरवाही रहती है जिसके कारण र्दुघटना होती है। अधिकांश ड्राइवर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नही करते है और शराब या अन्य कोई नशा कर वाहन चलाते है जिसके कारण वह दुर्घटना के शिकार होते है। रैली का मुख्य आयोजन आरआई अजीत सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान सहायक श्याम करन यादव, राम प्रवेश शर्मा, कमरूल इस्लाम, विपिन बाबू, कमलेश बाजपेई समेत सभी स्टॉफ मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here