
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर- शहर के नवीन मार्केट स्थित वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी के मीडिया हाउस में रविवार को अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा,महामंत्री बचानी लाल, उपाध्यक्ष अनुज दीक्षित, कनिष्ठ सदस्य शोएब खान व जैनुल अब्बास समेत अन्य पदाधिकारियों का प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया।नव निर्वाचित बार अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।अध्यक्ष श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दो कलमकारों के समावेश से समाज में व्याप्त कुरीति का समापन होगा।युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।कहा कि बार हाल में होने वाली बैठक में पत्रकारों का सम्मानित किया जाएगा।पीड़ित पत्रकारों की हर संभव मदद की जाएगी।इस मौके पर प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक चंद्रभान सिंह त्यागी,दिलीप सिंह,देवेश त्रिपाठी,संदीप त्रिपाठी,ऋतिक पाल,इंद्र कुमार दीक्षित,संदीप केशरवानी, नितेश श्रीवास्तव, जर्रेआब खां,रिजवान, मनीष पाल, सोनू सिंह लोधी,भीम सिंह, पुतुल पंडित,सुनील गुप्ता,उमेश मौर्य,सूर्या पांडे,परमानंद पांडे, हरिओम, मनीष यादव,ओमकरन सिंह लोधी समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।