चांदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के अपराध में संलिप्त 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार पढ़े क्या है पूरा सच

0
68

ब्यूरो नव हिन्दुस्तान पत्रिका
जनपद फतेहपुर थाना क्षेत्र चांदपुर में मुनेश पुत्र स्व0 बदलू निवासी ग्राम अमौली थाना चाँदपुर जनपद फतेहपुर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 16.08.2023 को शाम 5.00 बजे घर पर ताला बन्द कर परिवार सहित कानपुर जाने तथा दिनांक 18.08.2023 को सुबह 10 बजे घर वापस आने पर घर का ताला टूटा मिला एंव घर से रू0 50000- (पचास हजार रू0) नगद एंव सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गये। घटना की प्रारम्भिक जांच से पुष्टि होना पाये जाने पर थाना स्थानीय पर दिनांक 19.08.2023 को अभियोग अ0सं0 171/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*घटना का अनावरण*
प्रश्नगत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 19/20.08.2023 की रात्रि उ0नि0श्री संदीप कुमार तिवारी मय हमराह फोर्स द्वारा रात्रि गश्त/चेकिंग दौरान अमौली ब्लाक के सामने कोरिया रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को अपराधी होने के संदेह के आधार पर पकडा गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रितेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी अमौली थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर बताया, जिसे असमय घूमने के बावत् पूंछताछ करते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैंट की जेब से प्लास्टिक थैली मे कुछ सफेद व पीली धातु के आभूषण व 14700-रूपये मिले। जिसके सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ पर बरामद रूपये व आभूषण अपने चाचा मुनेश कुशवाहा के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए बेचने हेतु ले जाने की बात बतायी गयी। वादी मुकदमा श्री मुनेश कुशवाहा को मौके पर बुलवाकर बरामद आभूषण की पहचान कराने पर अपना होना बताया गया।
*मुख्य बिन्दु*
1. अभियुक्त रितेश कुमार कुशवाहा वादी मुकदमा का सगा भतीजा है, जिसका वादी के घर आने जाने के कारण घर में जेवरात व रूपयो के रखे जाने की जानकारी थी।
2. अभियुक्त रितेश कुमार कुशवाहा द्वारा वादी व परिवारीजन की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रात्रि के समय घर में चोरी कर ली गयी थी।
3. अभियुक्त रितेश कुमार कुशवाहा से बरामद जेवरात की वादी मुकदमा द्वारा स्वंय का ही होने की पहचान की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
रितेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी अमौली थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 25 वर्ष

*बरामदगी का विवरण -*
1. रूपया 14700/-नकद।
2. 01 हार, 02 जोड़ कान की बाली, 02 जोड़ झुमकी , 02 बेसर पीली धातु, 02 जोड़ी हाफ पेटी सफेद धातु, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु , 07 नग चूड़ी सफेद धातु।

*घटना का अनावरण/अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 संदीप कुमार तिवारी थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर
2. का0 शील कुमार थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर
3. का0 राजेन्द्र प्रताप सिंह थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here