ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर घाटमपुर: सजेती थाना क्षेत्र गांव रैपुरा के रहने वाले शिवकुमार हाल मुकाम घाटमपुर के जवाहर नगर पूर्वी में रहते है। उन्होंने ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अकबरपुर स्थित अनंतराज अस्पताल में माइनर ओटी के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का बीते कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिनका उपचार कानपुर देहात के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वह अपने परिवार के साथ उनके स्वास्थ्य का हाल जानने गए थे,वापस लौटे तो घर के अंदर रखे बक्से का ताला तोडकर एक लाख रुपए नगदी समेत लाखो के जेवरात चोरी कर ले गए,घर का सामान बिखरा पड़ा होने और छत का दरवाजा खुला पड़ा होने से घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध है, जांच की जा रही है।