कानपुर आर्थाेपेडिक एसोशिएशन द्वारा नौवाँ यू.पी. ओ.ए. आर्थाेप्लास्टी कोर्स का हुआ आयोजन

0
67

नीरज बहल
कानपुर आर्थाेपेडिक एसोशिएशन द्वारा नौवाँ यू.पी. ओ.ए. आर्थाेप्लास्टी कोर्स जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज परिसर के एलटी-1 हॉल में आयोजित किया गया। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आर्थाेपेडिक सर्जन हिस्सा लेने पहुंचे जहां कुल्हा प्रत्यारोपण के क्षेत्र में होने वाली हड्डी सम्बन्धित बीमारियों एवं उनके रोकथाम के इलाज पर चर्चा की। साथ ही साथ इस नये आधुनिक युग में ऑपरेशन के नये नये तरीकों से सभी को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कुल्हा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ जैसे कि दिल्ली से डॉ. राजेश मलहोत्रा, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. शेखर श्रीवास्तव एवं चौन्नई से डॉ. अनिल ओमान आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. रवि गर्ग ने बताया कि आज के युग में वृद्ध लोगों में कुल्हा सम्बन्धित काफी बीमारियाँ हो रही हैं। जिसके उपचार हेतु नई तकनीक और नये इम्प्लांट के माध्यम से और प्रत्यारोपण विधि द्वारा इन बिमारियों पर काबू पाया जा सकता है। इस कार्यक्रम को तीन हिस्सों में रखा गया है। पहले हिस्से में कुल्हा प्रत्यारोपण से सम्बन्धित विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर्स के माध्यम से चर्चा होगी। दूसरे भाग में कैडेवर्स पर नवनिर्मित आर्थाेपेडिक सर्जन कुल्हा प्रत्यारोपण की बारीकियों को सीखेंगे। अगले हिस्से में शॉ बोन पर कुल्हा प्रत्यारोपण की बारीकियों को समझायेंगे और आखिरी हिस्से में कुल्हा प्रत्यारोपण विधि को वर्चुअल सेशन के माध्यम से समझाया गया। साथ ही साथ इसमें आधुनिक युग में में ऑपरेशन के नये नये तरीकों से सभी को अवगत कराये। इस कार्यक्रम में 150-200 आर्थाेपेडिक सर्जन शामिल हुए जोकि कानपुर व आस् पास के शहरों जैसे इलाहाबाद, बनारस, वांदा, झांसी, लखनऊ आदि के डाक्टर्स रहे। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत एनाटमी विभाग में केडेवर पर कुल्हा प्रत्यारोपण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के आर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. ए. एस. प्रसाद हैं और आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ रवि गर्ग रहे। कार्यक्रम में कानपुर आर्थाेपेडिक अशोसिएसन की टीम से डॉ. सूरज मेहरोत्र (चेयरमैन), डॉ. चन्दन कुमार (सेक्रेट्री), आर्गनाइजिंग कमेटी में डॉ. रोहित नाथ, डॉ. मानव लूथर डॉ. निर्भय सक्सेना, यू.पी.ओ.ए. प्रेसीडेन्ट डॉ. अनूप अग्रवाल, यू.पी.ओ.ए. सेक्रेट्री डॉ. संतो सिंह, यू.पी.ओ.ए. प्रेसीडेन्ट इलेक्ट डॉ. के. डी. त्रिपाठी ,मेडिक कालेज के हड्डी विभाग के एचओडी डॉ. संजय कुमार, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. गुप्ता मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here