
ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर घाटमपुर: नगर में दो दर्जन से अधिक प्राईवेट अस्पताल चल रहे है। यहां पर मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक भी चल रहे है। बीते दिनों प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही के चलते सराफा व्यापारी समेत जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। जिसकी जिसकी खबर प्रमुखता से सभी मीडिया संस्थानों ने लिखा था जिसके चलते स्वास्थय विभाग ने तीन अस्पताल समेत दो क्लीनिकों को नोटिस जारी किया है,एसीएमओ ने टीम भेजकर जांच के लिए कहा है।
घाटमपुर नगर के कानपुर-सागर हाइवे समेत भोगनीपुर-चौडगरा मार्ग के किनारे स्थित भवनों में दो दर्जन से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल चल रहे है। इन अस्पतालों में डॉक्टर के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बीते दिनों नगर स्थित चंदेल अस्पताल में सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई थी। इस घटना को लोग भूल नही पाए थे, कि नगर स्थित माही अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी, मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित पक्ष से समझौता कर लिया था। घटना की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियो को हुई तो यहां पर पहुंचे एसीएमओ नोडल नर्सिंग सुबोध प्रकाश ने नगर स्थित माही और चंदेल अस्पताल पर पहुंचे लेकिन उन्हें दोनों अस्पताल बंद मिले तो वह वापस कानपुर लौट गए। मामला स्वास्थय विभाग की लापरवाही से चलते अधिकारियों ने तीन अस्पताल,दो क्लीनिको को नोटिस जारी की गई है। वही अन्य की सूची तैयार की जा रही है। घाटमपुर चिकित्साधीक्षक डॉ कैलाश चंद्रा ने बताया कि तीन अस्पताल समेत दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी की गई है। अन्य की सूची बनाई जा रही है। कानपुर एसीएमओ सुबोध प्रकाश ने बताया कि घाटमपुर नगर में संचालित प्राइवेट अस्पतालों के लिए टीम भेजकर जांच कर की कार्यवाही की जायगी।
इन अस्पतालों को जारी हुई नोटिस
घाटमपुर चिकित्साधीक्षक डॉ कैलाश चंद्रा ने बताया कि नगर स्थित शांति नर्सिंग होम, अम्बा बाई हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल के साथ नगर स्थित पॉलिकलिनिक व घुघुवा स्थित सामर्थ क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी की गई है। बताया कि अन्य की सूची बना रहे है। वह स्वयं प्राइवेट अस्पतालो में छापा मारकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।