
. ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर घाटमपुर: बिधनू में शराब पीने को लेकर हुए विवाद से बाद गुस्साए युवक ने युवक को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में बिधनू सीएचसी पहुंचाया है। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बिधनू थाना क्षेत्र के मगरासा गांव निवासी 35 वर्षीय शिवम राजपूत गांव निवासी गौरव के साथ शराब पी रहे थे, तभी पैसे के लेनदेन को लेकर दोनो के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। विवाद से गुस्साए शिवम ने गौरव पर देशी तमंचे से फायर कर दिया,गोली गौरव के पेट में लगी। जिससे गौरव गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायल अवस्था में गौरव को बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया बिधनू पुलिस ने आरोपी शिवम को तमंचा समेत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि आरोपी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरव को घायल अस्वथा में अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के अधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोलड्रिंक के तीस रूपए देने को लेकर हुआ था विवाद