घाटमपुर चीनी-मिल की जमीन का यूपीडा ने किया सर्वे: 205 एकड़ जमीन में लगेगा उद्योग, विधायक ने कहा,क्षेत्र के युवाओं को आसानी से मिलेगा रोजगार

0
87

ब्यूरो रिपोर्ट

कानपुर घाटमपुर: नगर की चीनी मिल की खाली पड़ी 205 एकड़ जमीन पर शनिवार शाम यूपीडा की टीम ने पहुंचकर जमीन का स्थलीय सर्वे किया है। बीते दिनों विधायक सरोज कुरील ने इस जमीन में उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। टीम ने जमीन के स्थलीय निरीक्षण की जमीन की रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। जिसके बाद यहां पर उद्योग लगेगा। उद्योग लगने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होने के आसार हैं।
घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि चीनी मिल की जमीन का मिल बंद हो जाने के बाद से कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जिस पर बीते दिनों घाटमपुर तहसील की ओर से कानपुर जिलाधिकारी विशाख अय्यर को खाली पड़ी 205 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। वहीं विधायक सरोज कुरील ने बीते दिनों इस जमीन पर उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा था। जिस पर शनिवार शाम घाटमपुर पहुंची यूपीडा के एडीएम भुवार्जन अधिकारी बीपी श्रीवास्तव व एसडीएम आनंद मोहन उपाध्याय, घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई, विधायक सरोज कुरील के साथ रामसारी स्थित चीनी मिल की जमीन पर पहुंचे जहां पर उन्होंने यहां पर पड़ी 205 एकड़ जमीन का स्थलीय सर्वे किया है। यूपीडा के एडीएम भुवार्जन अधिकारी बीपी श्रीवास्तव ने बताया कि चीनी मिल की जमीन का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया है। जिसकी रिपोर्ट वह सरकार को भेजेंगे। जिसके बाद यहां पर उद्योग लगाया जाएगा। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि चीनी मिल की जमीन पर उद्योग लगने के लिए प्रस्ताव भेजा था। यहां उद्योग लगने से आसपास क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलने की आश जगी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here