ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान गोवंश आश्रय स्थलों में भूसे की उपलब्धता तथा जनपद के समस्त विकास खंड़ों में 14 अतरिक्त निर्माणाधीन अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में गोवंश आश्रय स्थलों से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
• समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विकास खंड़ों में नवनिर्मित गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण किया जा रहा है उन सभी विकास खंड़ों में प्रत्येक स्थिति में 15 सितंबर तक समस्त गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
• खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समस्त निर्माणाधीन अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में कराए जा रहे कार्यों के साथ साथ जलभराव के द़ृष्टिगत खड़ंजा/इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराया जाए।
• खंड विकास अधिकारी भीतरगांव तथा शिवराजपुर द्वारा आस्थाई गोवंश आश्रय निर्माण कार्य में रुचि न लिए जाने के कारण उनका वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिश निर्गत किए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
• जनपद में संचालित समस्त 127 गौवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण 19 अगस्त तथा 20 अगस्त को जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। इस संबंध में खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों की जांच के दौरान उन्हें सहयोग प्रदान किया जाए।
• विकास खंड बिल्हौर के अंतर्गत सिधौली ग्राम पंचायत में गौशाला कार्य प्रारंभ न किए जाने पर संबंधित सहायक विकास अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा रूचि न लिए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री के0के0 सिंह, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।