ग्रामीणों ने जेई का माल्यार्पण कर किया सम्मानित

0
74

ब्यूरो रिपोर्ट: घाटमपुर!

कानपुर घाटमपुर तहसील क्षेत्र के केवड़ियां गांव निवासी शिव कुमार शुक्ला, उपेंद्र मिश्रा उर्फ राम जी, कुलदीप गुप्ता, पूर्व प्रधान चुन्नी तिवारी आदि लोगों ने बताया कि आजादी के बाद से केवड़िया गांव में पहली बार विद्युतीकरण में सुधार देखने को मिला है,जिससे उनके गांव को अब समय से बिजली सप्लाई मिल पा रही है। उन्होंने ने बीते दिनों जेई घनश्याम दुबे को शिकयती पत्र देकर गांव की विद्युत लाइन सही कराने की मांग उठाए थी, जिस पर जेई घनश्याम दुबे ने केवड़ियां गांव में विद्युत लाइन के जर्जर तारों को सही कराया है, वही शिरोमणिपुर गांव में बंद केबिल डलवाई है, जिससे दोनो गांवों की विद्युत व्यवस्था सुचारू रुप से चल रही है। जिसके चलते केवड़िया गांव के लोगों ने जेई घनश्याम दुबे को माल्यार्पण कार साल देकर सम्मानित किया है। पतारा जेई घनश्याम दुबे ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर विद्युतीकरण सही कराने का काम किया है। जिससे ग्रामीणों को बिना किसी समस्या के बिजली पर्याप्त मात्रा में समय से मिल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here