डीएम ने बरनाव ग्राम प्रधान रानी देवी के छीने अधिकार

0
71

वृहद गौशाला में गौवंशो के शव को ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो हुआ था वायरल

ब्यूरो रिपोर्ट: घाटमपुर

कानपुर घाटमपुर: बरनाव वृहद गौशाला में लापारवाही बरतने वाले सचिव को बीते दिनों डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। गुरुवार को कानपुर डीएम ने करवाई करते हुए बरनाव ग्राम प्रधान के अधिकार छीन लिए है। डीएम ने मामले की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार कानपुर नगर को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के अधार पर आगे की करवाई की जायगी।
पतारा ब्लाक के बरनाव वृहद गौशाला में बीते दिनों गौवंश के शव को ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने संज्ञान लेते हुए। बरनाव सचिव देवाशीष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। वहीं बरनाव ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। और मामले में जांच रिपोर्ट मांगी थी। कानपुर जिलाधिकारी को दिए गए स्पष्टीकरण में बरनाव ग्राम प्रधान रानी देवी ने अपने पति के साथ पारिवारिक काम से क्षेत्र के बाहर होने की जानकारी दी थी। घाटमपुर एडीएम रामानुज की जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान और सचिव की लापारवाही सामने आई थीं। रिपोर्ट के अधार पर कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने गुरुवार को आदेश जारी कर उप्र पंचायत राज नियमावली नियम 5 के अंतर्गत रानी देवी ग्राम प्रधान बरनाव को तत्काल प्रभाव से वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग और कृत्यों के संपादन से निलंबित कर दिया है। डीएम ने मामले की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार कानपुर नगर को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के अधार पर आगे की करवाई होगी।
बरनाव वृहद गौशाला में जांच हुई तो पता चला कि गौशाला बारिस के दिनों कीचड़ में तब्दील हो जाती है। यह जानते हुए सचिव और ग्राम प्रधान ने यहां पर खडंजा व मिट्टी डलवाने का प्रस्ताव तक नही बनाया। जिसके चलते दोनों की लापारवाही सामने आई है। डीएम ने दोनों पर कार्यवाही की है। जांच रिपोर्ट के अधार पर आगे की करवाई सुनिश्चित की जायगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here