बिना किसी भेद-भाव के सदैव तत्परता से करते थे मदद -उजमा इकबाल सोलकी

0
63

नव हिन्दुस्तान पत्रिका

कानपुर ब्यूरो: समाज सेवी ओम द्विवेदी के पिता स्व लाल मन द्विवेदी पहलवान की सातवीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रृद्धांजली कार्यक्रम में समाज सेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिसमें सर्व प्रथम सिद्धनाथ धाम के महंत पूज्य श्री बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी महराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व द्विवेदी ने समाज सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना के पीआरओ राकेश तिवारी ने कहा कि कानपुर नगर मे एक अलग पहचान बनाने वाले को आज याद कर पुराने दिन याद आ गये,उन्होने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया है। वह सर्व समाज की सेवा करना अपना कर्तव्य समझते थे, आज उनके न रहने के बाद हम उनके बताये गए पथ पर चल रहे है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सपा नेत्री उजमा इकबाल सोलकी ने कहा कि स्व• लालमन जी ने हिन्दू के साथ साथ मुस्लिम समुदाये का भी विशेष रूप से सहयोग करते थे, वह बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग की एक परिवार की तरह मदद करते थे। उनकी हमेशा यह सोच थी कि अपने लिये तो दुनिया मे हर लोग जीवन जीते है किन्तु जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये उसका अपना ही आनन्द होता है,ऐसे ही सोच उनके पुत्र श्री ओम द्विवेदी की है। बाला जी मंदिर के महंत अशोक अवस्थी ,श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े , एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,विश्व हिन्दू महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष जया शुक्ला,अलका गुप्ता, भाजपा कानपुर दक्षिण की पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अनीता गुप्ता,
अपना दल यस के युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, आध्यात्मिक गुरु संदीप मिश्रा, पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया,पूर्व पार्षद गुरु नारायन गुप्ता,दिनेश शास्त्री,वरिष्ट समाज सेवी नीत कुमार नितिन,मनोज कुमार शुक्ला महाकाल,प्रमोद पांडेय , पिंटू मिश्रा,जिला महामंत्री उत्तर प्रदेशअवधेश सोनकर,डॉ संदीप दुबे, कुंदन पहलवान सहित लोगों ने पूज्य पिता जी को माल्यार्पण करके अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि में पुष्प अर्पित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here