मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण में सिर्फ खिंचवाई फोटो
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी कानपुर घाटमपुर: नगर पालिका में आशिकी गानों के बीच ध्वाजारोहण हुआ। सभागार कक्ष में मुख्यमंत्री का लाइव वीडियो प्रसारण चलता रहा पर सभागार कक्ष खाली रहा यहां पर अधिकारियों व नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा सिर्फ फोटो खिंचवाकर औपचारिकता निभाई की गई है।
घाटमपुर नगर पालिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नियत समय पर आशिकी के गानों के बीच ध्वाजारोहण हुआ है। यहां पर ध्वाजारोहण होने के पहले से ही साउंड सिस्टम के माध्यम से ‘सांसों को तेरी जरूरत है…’ ‘तुझे देखे बिन चैन आता नही…’ इसके बाद यहां पर सभासदों ने एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया, सभासद गुड्डू पंडित उर्फ राकेश तिवारी का कहना है, कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कमरे में एसी लगवा रखी है। और सभासदो के बैठने के लिए सिर्फ पंखे लगे हुए है। जिसपर उन्होंने सभागार कक्ष में एसी लगवाने की मांग उठाई,जिसके बाद नगर पालिका ईओ डॉ महेंद्र कुमार और नगर पालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम ने ध्वाजारोहण किया वही मामले में जब नगर पालिका ईओ डॉ महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा की राष्ट्रभक्ति गीत भी फिल्मों से आएं है। कुछ देर बाद देशभक्ति गीत चलाए गए थे। वही मुख्य्मंत्री का लाइव वीडियो प्रसारण न सुनने पर बोले की कुछ देर सुना था फिर ध्व्वजरोहण करने की वजह से उठकर चले आए हैं।