ब्यूरो रिपोर्ट
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के आदरज मोटी-गांधीनगर रेलखंड के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं.09 किमी (16/01-02) मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए 14 अगस्त 2023 को प्रातः 08:00 बजे से 15 अगस्त 2023 को साय: 20:00 बजे (कुल दो दिन) तक बंद रहेगा।
सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रोसिंग नं.10 किमी (17/8-9) का इस्तेमाल कर सकते है।